Police Caught Second Chain Snatching Criminal In An Encounter Shot In The Leg – Amar Ujala Hindi News Live

मुठभेड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ताजगंज में महिला की चेन लूटने वाले दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लूटी गई चेन उसके पास से बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले से 5 मुकदमे हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि 24 जून की दोपहर डेढ़ बजे गांव पचगाईं खेड़ा के पास दिनदहाड़े चेन लूट की वारदात हुई थी। जयप्रकाश सोनी ने मुकदमा दर्ज कराया था। उनकी पत्नी के साथ घटना हुई थी। पत्नी अपनी बहन के साथ स्कूटी पर सवार थीं। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। दोनों महिलाएं स्कूटी से गिरते-गिरते बची थीं।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया। ताजगंज पुलिस के साथ सिटी एसओजी को भी लगाया गया। 50 से अधिक कैमरे खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग मिले। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले पकड़ा था। मुख्य आरोपी मिढ़ाकुर निवासी मनीष फरार था। पुलिस का देर रात गांव गुतिला के समीप इनर रिंग रोड के पास पुलिस और बाइक सवार आरोपी का आमना-सामना हुआ। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। उसने फायरिंग शुरू कर दी। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा और चेन बरामद की गई है।

Comments are closed.