Police Celebrated Diwali With Poor Children In Etah – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Nov 1, 2024 {“_id”:”672446735f10a37d1204d6ca”,”slug”:”police-celebrated-diwali-with-poor-children-in-etah-2024-11-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: दिवाली की रात एटा पुलिस ने बांटी खुशियां, गरीब बच्चों को दिए उपहार…खुशी से खिल उठे चेहरे; देखें वीडियो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} पुलिस ने दिवाली की खुशियां जरूरतमंद परिवार के बच्चों के साथ मनाईं। बच्चों को फल व मिठाई वितरित कर उनकी दीपावली की खुशियां दोगुनी कर दीं। पुलिसकर्मियों के साथ दिवाली मनाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए। गरीब बच्चों के बीच पहुंची पुलिस – फोटो : अमर उजाला विस्तार एटा के अलीगंज में दिवाली पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिसकर्मियों ने गरीब बच्चों के बीच जाकर खुशी के इस पावन पर्व पर मिठाइयां बांटी और बच्चों के साथ मिलकर पटाखे जलाए। मिठाइयां व पटाखे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। थाना कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के कायमगंज रोड स्थित नीरज भट्टे पर जाकर क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर, कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर व अन्य पुलिसकर्मियों ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो में फल और मिठाई वितरित कर गरीबों के साथ दिवाली पर्व का जश्न मनाया। पुलिस से फल और मिठाई पाकर गरीब बच्चों के चेहरे खिल गए। लोगों ने दिपावली पर्व पर पुलिसकर्मियों की तरफ से किए गए इस कार्य की सराहना की। क्षेत्राधिकार सुधांशु शेखर ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच त्योहार मनाने से खुशी मिलती है। हम सभी को गरीब वर्ग के साथ मिलकर खुशियां साझा करनी चाहिए। आज बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे यह मेरे लिए गर्व के समान है। यह भी पढ़ें Jhajjar: मुख्यमंत्री ने किया 440 करोड़ की विकास परियोजनाओं… Jul 18, 2023 Sikar News: A Young Man Dies Under Suspicious Circumstances… Aug 14, 2024 Source link Like0 Dislike0 18104100cookie-checkPolice Celebrated Diwali With Poor Children In Etah – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.