
पुलिस
– फोटो : PTI
विस्तार
मऊ पुलिस ने मिश्रौली सरायसादी गांव निवासी आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर गांव निवासी शैल देवी ने तहरीर में बताया कि उसकी बेटी ज्योति गुप्ता की शादी पांच फरवरी 2021 को घोसी कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौली सरायसादी गांव निवासी सूरज गुप्ता के साथ हुई थी।
Trending Videos
आरोप है कि शादी से पहले ने सूरज ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया था। शादी के बाद दहेज के लिए ससुराल वाले ज्योति को प्रताड़ित करते थे। बताया कि 21 जुलाई की रात पति सूरज गुप्ता, सास राधिका देवी, ससुर कुबेर, ननद रंजन, चंदा, चांदनी, निर्मला ने दो बच्चों की मां ज्योति को मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसे रोज जान से मारने की धमकी देते हैं।

Comments are closed.