Police Constable Commit Suicide In Panchkula After Girl Refuse To Marry – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक जवान की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंचकूला के मोरनी में पुलिस जवान ने आत्महत्या की है। मोरनी की पुलिस चौकी में तैनात सिपाही ने फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। आरोप है कि युवती ने शादी से इन्कार कर सिपाही का नंबर ब्लॉक कर दिया, इससे परेशान होकर सिपाही ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। सिपाही की उम्र 30 वर्ष है, जो जींद जिले के दुर्जनपुर, थाना उचाना का रहने वाला था। परिजनों की शिकायत पर युवती के खिलाफ के आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार सिपाही वीरेंद्र सिंह का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की रोज बात होती थी लेकिन मंगलवार रात को शादी की बात पर कोई विवाद हुआ और युवती ने वीरेंद्र सिंह का नंबर ब्लॉक कर दिया। बार-बार प्रयास करने पर भी जब युवती से बात नहीं हुई तो सिपाही ने पुलिस चौकी के बाथरूम में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी।
देर रात पुलिस के एसीपी आशीष कुमार, थाना चंडीमंदिर प्रभारी पृथ्वी सिंह सहित सीन आफ क्राइम की टीमें मौके पर पहुंचीं। इसके बाद मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
डेढ़ वर्ष पहले लगी थी नौकरी
वीरेंद्र सिंह की नौकरी डेढ़ वर्ष पहले लगी थी। वह सिपाही के पद पर कार्यरत था। ट्रेनिंग के बाद मोरनी चौकी में ज्वाइन किया था। यहां कर्मचारियों की आवश्यकता कम होने के कारण चुनावों के बाद अन्य जगह पोस्टिंग होनी थी। मोरनी चौकी में उसे दो माह का समय ही हुआ था। मोरनी चौकी प्रभारी रवि प्रकाश ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि मृतक वीरेंद्र सिंह के भाई के बयान पर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजन बोले – रिश्ता तोड़ने की धमकी देती और नीचा दिखाती थी
पुलिस को दिए बयान में मृतक वीरेंद्र के भाई सुरेंद्र ने बताया कि जिला हिसार के गांव की युवती से उसकी 4-5 साल से दोस्ती थी। भाई वीरेंद्र सिंह का हरियाणा पुलिस में सिलेक्शन होने के बाद हमने उसका अगस्त 2023 में शादी के लिए रिश्ता कर दिया था। रिश्ता पक्का होने के बाद युवती बार-बार वीरेंद्र सिंह को रिश्ता तोड़ने की धमकी देती थी। बार-बार भाई वीरेंद्र सिंह को सी ग्रेड कर्मचारी बोलकर नीचा दिखाने की कोशिश करती थी, बोलती थी कि मैं ए ग्रेड कर्मचारी हूं। जब हमने रिश्ता तोड़ने की कोशिश भी की तो झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। तभी से भाई वीरेंद्र सिंह मानसिक तौर पर काफी परेशान रहता था। वह मानसिक तौर पर बहुत परेशान रहता था। काफी समय से भाई वीरेंद्र व युवती का फोन पर बातचीत के दौरान झगड़ा भी होता रहता था।

Comments are closed.