Police Encounter In Shahabad Kurukshetra Two Accused Injured – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Apr 13, 2025 यह भी पढ़ें Uttarakhand 38th National Games Swimming Competitions Will… Dec 5, 2024 बिली जीन किंग कप के पहले मैच में भारत को मिली न्यूजीलैंड से… Apr 10, 2025 {“_id”:”67fb4b055741c0bbf7091ba6″,”slug”:”police-encounter-in-shahabad-kurukshetra-two-accused-injured-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana Crime: शाहाबाद में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से दो आरोपी घायल, चल रहा इलाज”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}} संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Sun, 13 Apr 2025 10:56 AM IST शाहाबाद में दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। होली लगने से दोनों बदमाश घायल हुए हैं। आरोपियों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ शाहाबाद के गांव दामली कश्मीर में हुई है। क्राइम – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक सप्ताह के बीच फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी। तीसरे ही दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। गांव दामली कश्मीर आधी रात को सीआईए की टीम और दो बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। पुलिस ने भी पहले हवाई फायर किए और बदमाशों ने जब भगाने का प्रयास किया तो उनकी टांगों पर गोली मारी। इसके बाद दोनों को काबू कर लिया और उन्हें उपचार के लिए शाहाबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र भेज दिया गया। यहां फिलहाल दोनों का उपचार चल रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आरोपियों की पहचान राहुल वर्मा (रादौर) और इमरान उर्फ मलिक (सांघीपुर) जिला यमुनानगर के रूप में हुई है। इनके पास से मोबाइल और बाइक मिली। बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले ही शाहाबाद के एक पायलट सेंटर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। इन बदमाशों ने ही हथियार वह बाइक मुहैया करवाई थी। इसी सूचना के आधार पर ही सीआईए टीम बदमाशों के पीछे लगी हुई थी। जब पता लगा कि दोनों बदमाश हथियारों से लैस होकर गांव दामली कश्मीर घूम रहे हैं तो उन्हें कच्चे रास्ते में घेर कर काबू कर लिया। पुलिस रिमांड पर पूछताछ करेगी। Source link Like0 Dislike0 25669000cookie-checkPolice Encounter In Shahabad Kurukshetra Two Accused Injured – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.