Police Is Protecting A Human Skeleton Locked In Coffin For 45 Months, Body Was Found Hanging From Tree In 2020 – Amar Ujala Hindi News Live

साढ़ थाने की भीतरगांव चौकी में रखा ताबूत
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर के भीतरगांव में हत्या या आत्महत्या में उलझे एक मानव कंकाल का 45 माह बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका। यह कंकाल 30 सितंबर 2020 को बेहटा-बुजुर्ग गांव के एक खेत में पेड़ की डालियों से बनाए गए फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम हाउस से कंकाल साढ़ पुलिस को दे दिया गया था। कहा गया था कि जब तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक कंकाल को सुरक्षित रखना है। तब से लकड़ी के ताबूत में बंद इस मानव कंकाल की पुलिस हिफाजत कर रही है।

Comments are closed.