Police Memorial Day: Salute To Heroic Saga Of Martyrs, Tributes Paid In Programs Organized In Hajipur Saharsa – Amar Ujala Hindi News Live

शहीद अमिताभ बच्चन की पत्नी को सम्मानित करते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार सहित पूरे देश में 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें शहीद हुए पुलिसकर्मियों की बहादुरी और उनकी शहादत को याद किया गया। इस मौके पर हाजीपुर के पुलिस लाइन और सहरसा के पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां शहीद जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में वैशाली एसपी हर किशोर राय की अध्यक्षता में शहीदों के सम्मान में स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में पिछले वर्ष वैशाली जिले के सराय में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जमुई निवासी पुलिसकर्मी अमिताभ बच्चन को भी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी पत्नी को सम्मानित कर उनकी वीरगति को याद किया गया। इस अवसर पर कई पुलिस पदाधिकारी, एसडीपीओ और थाना अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
इसी तरह, सहरसा के पुलिस लाइन में भी संस्मरण दिवस के मौके पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और मुख्यालय डीएसपी धीरेंद्र पांडे ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शहीदों की शहादत को नमन किया। एसडीपीओ ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य निभाते हुए देश और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, जिनसे प्रेरणा लेकर हमें भी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करना चाहिए।
गौरतलब है कि पुलिस स्मृति दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि 1959 से जुड़ी है, जब 21 अक्तूबर को लद्दाख की बर्फीली ऊंचाइयों पर हॉट स्प्रिंग में चीनी आक्रमणकारियों ने सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर हमला किया था। इस हमले में 10 बहादुर जवानों ने अंतिम सांस तक लड़ाई करते हुए शहादत दी थी। इस घटना की याद में 1961 से हर साल 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों की वीरता को सलाम करने के लिए पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां पुलिसकर्मियों ने अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी और उनके कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज की रक्षा करने का संकल्प लिया।

Comments are closed.