Police Revealed The Robbery, Arrested Three Accused With A Bounty Of Eight Thousand Rupees… – Chhatarpur News
छतरपुर जिले के थाना अलीपुरा क्षेत्र में मार्च माह के प्रारंभ में कुकरेल-हरपालपुर रोड पर फरियादी पुष्पेंद्र सेन निवासी गढ़ी मलहरा, हाल निवासी छतरपुर से लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में थाना अलीपुरा में लूट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व लूट की संपत्ति की बरामदगी के लिए 8,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी।
