Police Sent Accused Sunny To Jail After His Remand Ended In Pilibhit – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Jan 4, 2025 {“_id”:”67792da30f3fb78218044186″,”slug”:”police-sent-accused-sunny-to-jail-after-his-remand-ended-in-pilibhit-2025-01-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Pilibhit Encounter: आतंकियों के मददगार सनी का रिमांड खत्म, पुलिस ने भेजा जेल, तीन दिन तक की पूछताछ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} पुलिस ने सनी को भेजा जेल – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Patna Crime: Two Armed Criminals Entered Hospital, One… Feb 24, 2025 वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट का अंदाज बदला Jul 6, 2022 विस्तार पीलीभीत के पूरनपुर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों के मददगार जसपाल सिंह सनी से शनिवार को भी पुलिस, एनआईए और एटीएस ने पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पूछताछ में सनी वही बातें दोहराता रहा, जो पूर्व में बताई थीं। रिमांड की अवधि पूरी होने पर कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जेल में दाखिल कर दिया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पंजाब के गुरदासपुर जिले के कालानौर थाने की बख्शीवाला पुलिस चौकी पर 18 दिसंबर को ग्रेनेड फेंकने वाले तीनों खालिस्तानी आतंकियों को 23 दिसंबर की सुबह पूरनपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया गया था। आतंकियों को 20 दिसंबर की शाम गांव गजरौला जप्ती निवासी जसपाल सिंह सनी ने इंग्लैंड से आतंकवादी कुलवीर सिंह सिद्धू के कॉल पर नगर के हरजी होटल में ठहराया था। जमीन में दबाया था मोबाइल फोन पुलिस ने आतंकवादियों को होटल में ठहराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर 28 दिसंबर को चालान किया था। सनी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था। बृहस्पतिवार को उसके कोतवाली पहुंचने पर एनआईए, पुलिस और पंजाब पुलिस ने उससे पूछताछ की थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसकी निशादेही पर गांव गजरौला जप्ती तिराहा के समीप जमीन में दबाया गया मोबाइल बरामद किया गया था। Pilibhit Encounter: यहां मिला सनी का मोबाइल, आतंकियों के संबंधों का होगा खुलासा; सिद्धू को लेकर मिलेगी जानकारी शनिवार को भी उसे जेल भेजने से पहले पुलिस, एनआईए और एटीएस ने कोतवाली पहुंचकर पूछताछ की। इसके बाद उसे कड़ी पुलिस सुरक्षा में कोर्ट में पेश करने के बाद जेल में दाखिल कर दिया गया। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि जितना पहले जेल जाने से पहले जानकारी दी थी। वही बातें रिमांड पर पूछताछ में दोहराता रहा। Source link Like0 Dislike0 21797700cookie-checkPolice Sent Accused Sunny To Jail After His Remand Ended In Pilibhit – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.