Police Sent Innocent Family To Jail For Taking Possession Of Valuable Land Cbcid Will Scrutinize Its Documents – Amar Ujala Hindi News Live

बोदला जमीन प्रकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के बोदला जमीन कांड में एसआईटी के बाद सीबीसीआईडी विवेचना कर रही है। बृहस्पतिवार को एडीजी एंटनी देव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। अब विवेचक केस से संबंधित सभी जानकारी जुटा रहे हैं। जमीन पर कब्जे के लिए जो फर्जी दस्तावेज बनाए गए, उन्हें खंगाला जा रहा है।
बोदला में 10 हजार वर्ग गज जमीन पर कब्जे के मामले में सीबीसीआईडी ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि यह पता किया जा रहा है कि शराब और गांजा बरामद करने वाले पुलिसकर्मी और आबकारी के अधिकारी कौन थे? उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके साथ ही जमीन पर कब्जे के लिए बनाए गए फर्जी दस्तावेज किसने और कैसे बनवाए, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
फर्जी मुकदमे लिखने में अकेले एसओ की भूमिका थी या फिर कोई और भी शामिल था? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। विवेचना में कई और नाम सामने आ सकते हैं।

Comments are closed.