Police Team Went To Catch Absconding Accused In Gambling Case Taken Hostage And Beaten Up – Anuppur News
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के लहसुई गांव में शुक्रवार रात को एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मी बदमाश मोहम्मद आकिब (23), पिता अब्दुल रशीद उर्फ छेद्दी को पकड़ने गई थी। इस दौरान आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की और फिर कमरे में बंद कर दिया। उनके साथ जमकर मारपीट गई और फिर वर्दी भी फाड़ दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह पुलिसकर्मियों को छुड़ाकर लाए। इस दौरान आरोपी मोहम्मद आकिब फरार हो गया।

Comments are closed.