Police Took Out A Procession Of Drug Addicts: Drug Addicts Said Drug Addiction Is A Sin – Madhya Pradesh News – Sagar News:पुलिस ने निकाला स्मैक का नशा करने वाले का जुलूस, नशेड़ी बोले
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिला लीला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ… उठवा लेंगे; मंत्री भी यह कह गए
थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया ने बताया कि नगर में स्मैक एवं अन्य मादक पदार्थों का विक्रय करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक का नशा करने, सप्लाई करने, एवं जगह-जगह झगड़ा, उत्पात मचाकर नगर की शांति भंग करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है, जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अंकित उर्फ पुंडे पिता पप्पू (19), निवासी पटेल वार्ड, शुभम पिता प्रकाश अहिरवार (20), निवासी कांसखेड़ा मोहल्ला, दस्सू पिता मुलु साहू (19), निवासी कांसखेड़ा मोहल्ला, चंद्रशेखर पिता रतन पटेल (27), निवासी खंडेराव वार्ड, अतुल पिता महेंद्र पटेल, निवासी कुसुम विहार कॉलोनी और उदय प्रताप उर्फ उमेश नाहर (19), निवासी कांसखेड़ा मोहल्ला शामिल हैं। इन सभी पर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि देवरी पुलिस द्वारा भले ही नशेड़ियों पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपाई जा रही हो, लेकिन जब तक स्मैक के कारोबार की रोक नहीं लगाई जाएगी तब तक इसमें सुधार नहीं हो सकेगा।

Comments are closed.