Politicians Busy Brainstorming On The Reasons For Defeat In Haryana, Halopa Supremo Kanda Alleges Rigging – Amar Ujala Hindi News Live

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा। संवाद
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव में हारने के बाद प्रत्याशियों ने कारणों की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने मंगलवार को जहां कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया तो वहीं, बुधवार को हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा ने पार्टी कार्यालय में समर्थकों के साथ बैठक की। चुनाव के दौरान गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने गड़बड़ी की उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
कांडा ने भाजपा की सरकार बनने को लेकर खुशी जताई गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेसमुक्त प्रदेश के लिए जनादेश दिया है। कांग्रेस को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है। सिरसा की जनता ने 72,000 मत उन्हें दिए हैं, वे सदैव आभारी रहेंगे। भले ही वे चुनाव में हार गए, लेकिन सरकार उनकी ही बनी है।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में वे बिना शर्त भाजपा की सरकार के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री शपथ लेंगे उस दिन सिरसा में दिवाली मनाई जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहताश जांगड़ा, इनेलो के शहरी जिला प्रधान गंगराम बजाज, जिला प्रधान जयसिंह कुसुम्बी, युवा नेता लखराम कांडा, धवल कांडा, धैर्य कांडा आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.