Politics:प्रशांत किशोर ने तंज कर कहा- फूलपुर छोड़िए, नीतीश के अंदर बिहार में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं – Prashant Kishor Taunted That Leave Phulpur, Nitish Does Not Have Courage To Contest Elections In Bihar

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर में जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर जुबानी हमला किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के यूपी के फूलपुर से लोकसभा-2024 का चुनाव लड़ने पर तंज कस दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार जीवन में कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं, कहिए तो लिखकर दे दें।
प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनावों की जितनी समझ मुझे है, नीतीश कुमार चुनाव लड़ने की हिम्मत कर ही नहीं सकते हैं। आप फूलपुर की बात कर रहे हैं बिहार में चुनाव लड़ने की उनके अंदर हिम्मत ही नहीं है। नीतीश चुनाव लड़ेंगे, नीतीश अंतिम बार चुनाव कब लड़े थे किसी को याद है? नीतीश ने चुनाव लड़ना बरसों पहले छोड़ दिया है।
‘नीतीश की इज्जत बचाने में लगा रहता है पूरा प्रशासन’
समस्तीपुर के रोसड़ा प्रखंड में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में वे एक पंचायत एक गांव बिना सुरक्षा के चल नहीं सकते हैं, सूबे में आज जो हालात हैं। अभी उन्होंने समाधान यात्रा की थी और बिहार के पत्रकारों को पता भी होगा बिहार का पूरा प्रशासन इस बात पर लगा हुआ था कि किसी तरह से इज्जत रह जाए। नीतीश कुमार पर लाठी-डंडा, जूता-चप्पल न चले, काला झंडा न दिखाया जाए और नीतीश कुमार इज्जत से चलें जाएं।

Comments are closed.