Politics Of Bundelkhand Heated Up Once Again Due To Bhupendra Singh’s Statement – Madhya Pradesh News – Sagar:भूपेंद्र सिंह के बयान से फिर गरमाई बुंदेलखंड की सियासत, बोले
चुनाव को लेकर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं कोई काम चोरी छिपे नहीं करता, अगर सागर से चुनाव लड़ना होगा तो खुलेआम इसका ऐलान करूंगा। मंच को संबोधित करते हुए पूर्व गृह मंत्री ने कई लोगों पर निशाना साधते हुए तंज कसे। पुराने चुनाव में खुरई में भाजपाइयों की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ सालों पहले खुरई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का इतना अत्याचार था कि बीजेपी का कार्यकर्ता पार्षद और सरपंच का फार्म तक नहीं भर सकता था, लेकिन पार्टी ने उन्हें आदेश दिया तो उन्होंने खुरई से चुनाव लड़ा और कार्यकर्ताओं की दम पर विजय हासिल की।
खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे का नाम लिए बिना ही भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ऐसे लोगों को स्वीकार करें या ना करें मैं कभी स्वीकार नहीं कर सकता। बता दें कुछ ही दिनों पहले पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

Comments are closed.