Post Mortem Of All Three Bodies Was Done Amid Videography, Duty Magistrate Was Appointed – Haryana News

सोनीपत के खरखौदा छिन्नौली रोड पर बदमाश
– फोटो : संवाद
विस्तार
सोनीपत में छिनौली रोड पर पुलिस एनकाउंटर में मारे गए साहिल और हिमांशु भाऊ गैंग के तीन शूटर का खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इससे पहले तीनों के शवों को नागरिक अस्पताल से खानपुर भेज दिया गया था।
आशीष को तीन, विक्की को दो और सन्नी को पांच गोली लगी बताई जा रही हैं। सन्नी के शव के अंदर एक गोली मिली है। अन्य के शरीर से गोली आरपार हो गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के साथ ही वीडियोग्राफी कराई है।
डेढ़ और एक लाख के थे इनामी
पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए आशीष उर्फ लालू की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस ने डेढ़ लाख और विकास व सन्नी की गिरफ्तारी एक-एक लाख का इनाम था। पुलिस को उनसे पांच पिस्तौल, 24 कारतूस व एक कार मिली है।
तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था साथ ही पोस्टमार्टम के लिए वीडियोग्राफी कराई गई है। -इंदीवर, डीएसपी एसटीएफ सोनीपत
Comments are closed.