Pradhan Mantri Awas Yojana: Houses Of 1508 People In Kaithal Will Be Built – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Istock
विस्तार
हरियाणा में सरकार ने कैथल जिले में कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1508 लोगों के मकान अब जल्द ही पक्के किए जाएंगे। इसके साथ ही 219 मकानों की मरम्मत की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2018 में शुरू की गई है। इस वर्ष से ही अटकी हुई राशि को सरकार के माध्यम से संबंधित विभाग ने जारी किया है। इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए तीन किस्तों में यह राशि पात्रों को दी जाती है।
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में इस साल 822 लोगों को योजना का पात्र माना है। एक लाख 38 हजार रुपये की राशि ग्रामीण क्षेत्रों में पात्रों को दी जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विभाग ने आवेदन मांगे थे। 10 हजार के करीब लोगों ने योजना में आवेदन किए थे। इसके बाद इन आवेदनों को लेकर सर्वे टीमों ने किया।
इसमें 1508 पात्र पाए गए थे। योजना के तहत तीन किस्तों में दो लाख 50 हजार रुपये की राशि दी गई है। पहली किस्त 724, दूसरी किस्त 702 और तीसरी किस्त 618 लोगों को दी गई है। पहली व दूसरी किस्त एक-एक लाख रुपये व तीसरी किस्त 50 हजार रुपये की दी जाती है। इसी तरह से मकान की मरम्मत के लिए भी तीन किस्तों में लाभ दिया जाता है। पहली किस्त 60, दूसरे किस्त भी 60 व तीसरी किस्त 30 हजार रुपये दी जाती है।
मकान की नींव रखने से पहले ही पहली किस्त जारी की जाती है। इसके बाद दूसरी किस्त लेंटर शुरू करने व अंतिम किस्त मकान का निर्माण पूरा करने के लिए दी जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पात्रों को लाभ दिया जा रहा है। अब तक 1508 लोगों को नया मकान बनाने के लिए व 219 को मकान की मरम्मत के लिए राशि दी जा चुकी है। -तरुण वर्मा, जिला नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना, कैथल।

Comments are closed.