Pragati Yatra: Cm Nitish Kumar Gave Gifts Worth Crores To The People Of Patna; Vending Zone, Car Parking – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, मेयर सीता साहू व अन्य।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रगति यात्रा के चौथे चरण के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनावासियों को 1,404.84 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 623 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्धाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने पटना को पहला आधुनिक वेंडिंग जोन और हाईड्रोलिक मल्टीलेवल कार पार्किंग की सौगात दी। बुद्ध मार्ग में बनाई जा रही इस पार्किंग में 156 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। सड़क पार करने के लिए एफओबी, कदमकुआं में दो मंजिला वेंडिंग मार्केट का अनावरण किया। वहीं आशियाना-दीघा रोड स्थित राजीवनगर नाला और आनंदपुरी नाला पर प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण करवाने का एलान किया। इसमें 180.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रोड की लंबाई 4.26 किमी होगी। इसके निर्माण् से दो लाख की आबादी को फायदा होगा।

Comments are closed.