Pragati Yatra: Nitish Inaugurated-laid Foundation Stone Of Development Projects Worth Rs 379 Crore In Rohtas – Amar Ujala Hindi News Live

1 of 5
रोहतास में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार तथा अन्य
– फोटो : अमर उजाला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान रोहतास को 379 करोड़ की लगभग 193 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के बादलगढ़ में बुधवार को पहुंचे मुख्यमंत्री ने लगभग 268 करोड़ की लागत से पूर्ण 69 योजनाओं का उद्घाटन किया और 111 करोड़ की लागत से शुरू होने वाली 124 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रोहतास जिले के चेनारी, बिक्रमगंज, संझौली और सासाराम प्रखंड में चल रहे कई विकास कार्यों का भी जायजा लिया और जमीनी हकीकत से रूबरू हुए।

2 of 5
रोहतास में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार तथा अन्य
– फोटो : अमर उजाला
पर्यटकों के लिए करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सबसे पहले चेनारी प्रखंड के बादलगढ़ पहुंचें। जहां उन्होंने 50 करोड़ की लागत से बने दुर्गावती इको टूरिज्म और एडवेंचर हब तथा हाट एयर बैलून का उद्घाटन किया। साथ ही 271.19 लाख की लागत से बनने वाले बोट हाउस कैंप की आधारशिला रखी। इसके अलावा बादलगढ़ में खेल मैदान, मल्हीपुर पंचायत सरकार भवन परिसर स्थित तालाब निर्माण, सोख्ता निर्माण, पशु शेड, चेनारी प्रखंड के ग्राम बैरिया में महादलित सामुदायिक भवन, वर्क शेड, डाकघर, पुस्तकालय, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कक्ष और आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन कर विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया।

3 of 5
रोहतास में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार तथा अन्य
– फोटो : अमर उजाला
इंटीग्रेटेड फार्मिंग और उत्कर्ष बायो फ्यूल प्लांट का निरीक्षण
इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बिक्रमगंज के घुसियां खुर्द गांव पहुंचे। जहां उन्होंने इंटीग्रेटेड फॉर्मिंग और उत्कर्ष बायोफ्यूल प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान बिक्रमगंज स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में एसीआर भवन, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोसिंयाकला में विद्यालय भवन निर्माण, विद्यालयों में बॉयज शौचालय समेत विभिन्न प्रखंडों में विद्यालय भवन, शौचालय, सामुदायिक भवन, वर्क शेड, राज्य कल्याण छात्रावास भवन, सबडिवीजन कार्यालय, उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण, विद्यालयों में नवनिर्मित लैब, एसपी जैन महाविद्यालय में पुस्तकालय, गर्ल्स हॉस्टल, नौहट्टा में डिग्री कॉलेज के चारदीवारी और पीसीसी सड़क, जीविका ग्राम संगठन कार्यालय, दिनारा प्रखंड में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय आदि का उद्घाटन किया।

4 of 5
रोहतास में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार तथा अन्य
– फोटो : अमर उजाला
124 योजनाओं का शिलान्यास
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले में कुल 124 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें वन स्टॉप सेंटर, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आवास निर्माण, सामुदायिक भवन, महादलित वर्कशेड, ई-किसान भवन समेत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क यूनियन योजना के तहत सासाराम प्रमंडल वन के कुल 115 पथ, सासाराम प्रमंडल दो के 102 पथ, बिक्रमगंज प्रमंडल के 81 तथा डेहरी प्रमंडल के 51 पथों का शिलान्यास शामिल है।

5 of 5
रोहतास में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार तथा अन्य
– फोटो : अमर उजाला
प्रगति यात्रा के दौरान सासाराम पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। बैठक के दौरान सर्वप्रथम डीएम उदिता सिंह ने जिले में चल रही विकास कार्यों की प्रगति और उसके अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस दौरान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, टेलीमेडिसीन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी और पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
इसके अलावा खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल खारिज, परिमार्जन, परिमार्जन प्लस एवं जल-जीवन-हरियाली के तहत जीर्णोद्धार कराए गए सार्वजनिक कुओं, पोखर तथा तालाबों की अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान समीक्षा बैठक में मौजूद जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं।

Comments are closed.