Prastuti Utsav 2025: Play Of Single Woman On Patna Stage, Chand Tanha Aasman Tanha Drama, Meena Kumari Life – Amar Ujala Hindi News Live
पटना की चर्चित नाट्य संस्था ‘प्रस्तुति’ द्वारा आयोजित वार्षिक नाट्योत्सव ‘प्रस्तुति उत्सव 2025: अकेली औरत का नाट्य’ का शुभारंभ सोमवार को पटना के हाउस ऑफ वेराइटी में हुआ। इस रंगारंग शुरुआत की पहली कड़ी बनी दस्तक पटना की चर्चित एकल नाट्य प्रस्तुति ‘चांद तन्हा आसमां तन्हा’, जिसे दर्शकों ने अत्यंत सराहना के साथ देखा। इस नाटक का निर्देशन और परिकल्पना पुंज प्रकाश ने की है। जबकि मंच पर मशहूर अभिनेत्री विदुषी रत्नम ने मीना कुमारी के जीवन को जीवंत कर दर्शकों के दिलों में गूंज भर दी।
