Pratibha Singh Said Government Will Have To Pay More Attention To Horticulture And Tourism – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह बोलीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में चुनावी वादों को तरजीह दी है। मगर सरकार को बागवानी और पर्यटन क्षेत्र में और भी काम करना चाहिए। बजट में इन दोनों के लिए विशेष प्रावधान होना चाहिए था। पर्यटन प्रदेश की आर्थिक रीढ़ की हड्डी है तो बागवानी विकास में अहम आय का जरिया है।
