Prem Nagar Robbery Case: 400 Dollars Were Real, All Papers Were In Between, Deal Was Done By Sending Photo On – Dehradun News

जेल गए डकैतीकांड के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ऋषिकेश के कारोबारी से डकैती के आरोपियों में किसी के पास 20 हजार डॉलर नहीं थे। बल्कि, इसके लिए सिपाही अब्दुल रहमान और मास्टरमाइंड हसीन उर्फ अन्ना ने सुनियोजित षडयंत्र रचा था। आरोपियों के पास केवल 400 डॉलर असली थे। इनके दो नोटों को ऊपर नीचे लगाकर बीच में कागज रखकर दो गड्डियां तैयार की थीं। इन गड्डियों का फोटो लेकर उन्होंने कारोबारी को भेजा और फिर सौदा तय कर लिया। कारोबारी को भी लगा कि आधी कीमत में 17 लाख रुपये के डॉलर मिल रहे हैं तो वह भी तैयार हो गए।

Comments are closed.