
एमडीएम के लिए घुन लगा गेहूं
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के गोदाम में घुन लगे पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं को फिर से राशन दुकानों पर भेजकर खपाने की तैयारी हो रही है। एफसीआई इन गेहूं को केमिकल लगाकर और सफाई करके आपूर्ति के लिए तैयार कर रहा है। कासिमपुर स्थित गोदाम में यह काम शुरू हो गया है।

Comments are closed.