Preparations For Nsui’s Campus Chalo Campaign To Bring The Youth Forward Have Intensified, Responsibilities Ha – Amar Ujala Hindi News Live
एनएसयूआई कैंपस चलों अभियान के तहत प्रदेश भर के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में छात्रों के बीच पहुंचेगी इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। पदाधिकारी को जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया गया।

रवि परमार अभियान के मीडिया प्रभारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपने सभी फ्रंटल संगठनों को मजबूत करने में जुटी हुई है। जमीनी स्तर पर संघर्षरत युवाओं को पार्टी आगे ला रही है जुझारू युवाओं को चिन्हित कर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई में बड़ी जिम्मेदारियां दी जा रही है।एनएसयूआई नेता रवि परमार को बड़ी जिम्मेदारी मिली दी गई है। रवि परमार मध्य प्रदेश एनएसयूआई के कैंपस चलों अभियान के मीडिया विभाग के प्रभारी होंगे कैंपस चलो अभियान को मध्यप्रदेश में सुचारू रूप से संचालन हेतु एवं मध्यप्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों तक इस कार्यक्रम को पहुंचने के लिए नियुक्तियां की गई। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
सदैव छात्र हितों के लिए संघर्षरत
परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश एनएसयूआई सदैव छात्र हितों के लिए संघर्षरत है मुझे कैंपस चलों अभियान में मीडिया विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है । मैं मीडिया के माध्यम से मध्यप्रदेश एनएसयूआई के कैंपस चलों अभियान को मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राओं और प्रदेश की जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करूंगा साथ ही प्रदेश के छात्र-छात्राओं की परेशानियों से शासन-प्रशासन को अवगत कराऊंगा। साथ ही सड़कों पर भी जो लड़ाई जारी थी वह जारी रहेगी। परमार ने कहा कि मुझ जैसे साधारण पृष्टभूमि से आने वाले छात्र को इस बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का मैं विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। जिन्होंने संगठन में हमेशा ही जुझारू युवाओं को सम्मान दिया और उन्हें देखकर ही हमें संघर्ष करने की ताकत मिलती है।

Comments are closed.