Preparations For Riot During Procession In Lucknow So Permission Not Given Babasaheb Statue Remain Covered – Amar Ujala Hindi News Live
राजधानी लखनऊ में बख्शी का तालाब के खंतारी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के मामले में सोमवार को पुलिस प्रशासन का अलर्ट रहा। प्रतिमा ढकी रही जिसे खोलने या माल्यार्पण की अनुमति नहीं थी। ग्रामीण आंबेडकर जयंती पर गांव से पहाड़पुर तक जुलूस निकालने की तैयारी में थे। जुलूस के दौरान उपद्रव की साजिश के खुफिया इनपुट के कारण ग्रामीणों को इसकी अनुमति नहीं दी गई।

Comments are closed.