Preparations Underway For Municipal Elections In Hisar, Evm Testing Begins – Amar Ujala Hindi News Live

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की जांच करते कंपनी के कर्मचारी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार में नगर निगम चुनाव को लेकर सक्रियता शुरू हो गई है। निगम निगम चुनाव को लेकर निगम कार्यालय में रखी गईं ईवीएम को जांचने के लिए टीम नगर निगम कार्यालय पहुंची। इस टीम में 10 कर्मचारी शामिल हैं। ये कर्मचारी सभी 1500 ईवीएम की जांच करेंगे कि कहीं किसी में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं है। अगर किसी मशीन में खराबी है तो उसे ठीक किया जाएगा। साथ ही इन मशीनों में फीड पुराने डाटा को भी डिलीट करेंगे। यह काम 8 दिन तक चलेगा। इन मशीनों की जांच करने के बाद फिर से स्ट्रॉन्ग रूम को सील कर दिया जाएगा।

Comments are closed.