Press Conference Of All India Congress Committee Spokesperson And Theog Mla Kuldeep Rathore – Amar Ujala Hindi News Live

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि संसद में राहुल गांधी के दिए भाषण से भाजपा बौखलाई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसी भी धर्म विशेष के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है। उनके भाषण के कुछ अंश को सदन की कार्यवाही से हटाया गया है। यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। उन्होंने प्रधानमंत्री के राहुल गांधी को बालबुद्धि कहे जाने पर आपत्ति दर्ज की। पत्रकारों से बात करते हुए कुलदीप ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी ने किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोला। कोई भी धर्म हमें हिंसा की इजाजत नहीं देता। भाजपा के नेता राहुल गांधी पर हिंदू धर्म के ऊपर टिप्पणी करने के निराधार आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।कुलदीप ने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। तीनों सीटों पर कांग्रेस मजबूत है। वे भी प्रचार के लिए गए थे।
यूनिवर्सल कार्टन जल्द उपलब्ध करवाएं
राठौर ने कहा कि यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध न होने और बीते सीजन में खरीदे पुराने कार्टन को सीजन में उपयोग करने के मामले को उन्होंने बागवानी मंत्री से उठाया है। मंत्री जगत सिंह नेगी ने भरोसा दिया है कि जल्द कार्टन बागवानों को मुहैया करवा दिया जाएगा। इसके लिए कंपनियों को वर्क ऑर्डर दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास पुराना टैलीस्कोपिक कार्टन बचा हुआ है। यूनिवर्सल कार्टन की शर्त के चलते यह बागवानों के लिए बेकार हो जाएगा। मंत्री ने इस पर आश्वासन दिया है कि इस साल इसके उपयोग की अनुमति पर फैसला ले लिया जाएगा।

Comments are closed.