Press Conference Of Leader Of Opposition Jairam Thakur In Mandi – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले

मंडी में भाजपा द्वारा आयोजित आक्रोश रैली
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मंडी में भाजपा द्वारा आयोजित आक्रोश रैली और प्रदर्शन में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिस क्रशर संचालक पर सरकार की विशेष कृपा रही। जो आपदा के दौरान पूरे प्रदेश में इकलौता खनन करने वाला व्यक्ति था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उसकी गिरफ्तरी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उसे नहीं जानते। लेकिन विभिन्न मीडिया द्वारा वायरल एक वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि गिरफ्तार आरोपित को वह अपनी सरकारी गाड़ी में घुमाते हैं, उसे सीएम ऑफिस लेकर आते हैं। वीडियो में तो यह भी साफ दिख रहा है कि मुख्यमंत्री महोदय गाड़ी से उतर कर आरोपित का गेट खोलने आगे बढ़ते हैं। इतनी नजदीकी के बाद ईडी की गिरफ्त में आते ही मुख्यमंत्री महोदय कहते हैं कि मैं उसे जानता नहीं हूं। हमीरपुर और नादौन के रहने वाले हर व्यक्ति से मुझे जोड़ना ठीक नहीं हैं।

Comments are closed.