Press Statement By Aicc Spokesperson And Theog Mla Kuldeep Singh Rathore On Union Budget – Amar Ujala Hindi News Live

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने आम बजट का निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने बजट गठबंधन सहयोगियों को खुश करने और प्रधानमंत्री मोदी की कुर्सी पक्की करने के लिए बनाया है। उन्होंने कहा है कि बजट पूरी तरह दिशाहीन है। इसमें न तो महंगाई रोकने के उपाय है और न ही बेरोजगारी कम करने की ठोस योजना। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में भी इस बजट में मजबूत योजना का उल्लेख नहीं है।
Trending Videos
प्रेस बयान में राठौर ने कहा कि आम बजट महज आंकड़ों का दस्तावेज है। आपदा से प्रभावित हिमाचल का बजट में राहत देने का उल्लेख तो है पर यह स्पष्ट नही है कि यह राहत कितनी और किस रूप में दी जाएगी। आपदा से प्रदेश को 12 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की विकट आर्थिक स्थिति के चलते प्रदेश को किसी आर्थिक पैकेज की उम्मीद थी, जो धरी की धरी रह गई। प्रदेश के औद्योगिक विकास को भी नजरअंदाज किया है। राठौर ने कहा कि प्रदेश के बागवानों विशेष तौर पर सेब उत्पादकों को इस बजट से घोर निराशा हुई है। उन्हें उम्मीद थी कि विदेश से आने वाले सेब पर आयात शुल्क शत प्रतिशत किया जाएगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Comments are closed.