Pretext Of Marriage 5 Lakhs Were Cheated In Name Of Sending Jewelry Worth 40 Lakhs In Rohtak – Amar Ujala Hindi News Live

साइबर ठगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला को शादी का झांसा देकर उसे यूके से 40 लाख के जेवरात भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब रुपये ठग लिए जेवर भी न मिले तो पीड़िता ने पति को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला सुशीला देवी घर में मोबाइल देख रही थी। उसी दौरान मौज एप पर एक वीडियो देखी, जिसमें एक व्यक्ति ने स्वयं को धनी बता रहा था।
उसे भारत में अपने लिए बहन-भाई और पत्नी की आवश्यकता है। इस पर महिला ने बात करना शुरू कर दिया। तथाकथित विदेश में बैठे ठग ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया और कहा कि उसके पास अरबों रुपये के गहने है। वह करीब 40 लाख रुपये के गहने उनको भेज रहा है। टैक्स के रूप में भारतीय रुपये जमा कराकर गहने ले लेना। इसके बाद महिला ने टैक्स के रूप में 20 हजार, 250 हजार तो इस तरह करीब 5 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद भी लगातार रुपये मांगने का सिलसिला जारी रहा तो महिला को समझ में आया कि उसके साथ ठगी हो गई। पीड़ित ने घटना की जानकारी पति को दी और फिर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
नकली गहने और विदेशी करेंसी देख महिला को आया था लालच
पुलिस ने बताया कि ठग ने महिला को नकली गहने और विदेशी करेंसी दिखाई थी। जिससे देखकर महिला लालच में आ गई थी और उसने शादी करने की हामी भर दी थी। हालांकि महिला भी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। जिससे पुलिस को अंदेशा है कि महिला ने भी रुपये और जेवर हड़पने के लिए शादी के लिए हामी भरी होगी।
विदेशी नंबर से करता था ठग महिला से बात
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ठग ने एक ऐसा एप का इस्तेमाल किया था,जिससे उसका मोबाइल विदेश के नंबर का प्रयोग कर रहा था। हालांकि ठग पूरी तरह हिंदी में बात कर रहा था। इससे साफ है कि ठग ने किसी एप का इस्तेमाल करके विदेशी नंबर का इस्तेमाल किया है। जिससे महिला भी झांसे में आ गई।
अधिकारी के अनुसार
पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जिन खातों में रुपये जमा कराए हैं, उनकी भी बैंक से जानकारी मांगी है। जल्द ही ठग को को गिरफ्तार किया जाएगा। -सतपाल, प्रभारी निरीक्षक थाना सदर।

Comments are closed.