Prevention and cleaning of clogged Bathroom drain with hairs easy cleaning tips Cleaning Tips: टूटते बालों की वजह से बाथरूम की नली बार-बार हो जाती है जाम, इस ट्रिक की मदद से तुरंत करें ठीक, लाइफस्टाइल
नली यानी ड्रेन का जाम होना एक आम समस्या है। खासतौर पर बाथरूम की नली को अगर समय-समय पर साफ ना किया जाए, तो कई बार ड्रेनिंग की प्रॉब्लम आ जाती है। इसकी खास वजह ये है बाथरूम की नली में ही सबसे ज्यादा गंदगी बहाई जाती है। नहाते समय अक्सर बाल टूट कर नली में जा कर फंस जाते हैं, जिसकी वजह से नली चोक हो जाती है। कई बार साबुन के गंदे पानी की वजह से भी धीरे-धीरे गंदगी जमा होने लगती है। अब ऐसे में अगर अचानक से नली जाम हो जाए तो कई बार प्लंबर को बुलाना भी पॉसिबल नहीं होता। हालांकि आप कुछ छोटी – छोटी ट्रिक्स को अपनाकर खुद ही चोकिंग ड्रेन की प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं। आइए ऐसी ही कुछ सिंपल टिप्स जानते हैं।
गर्म पानी की लें मदद
अगर अचानक से नली से पानी ड्रेन होना बंद हो जाए, तो आप गर्म पानी की मदद से चोक नली को क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको खौलते हुए पानी को नली के अंदर झटके से डाल देना है। ऐसा करने से नली में जमी ग्रीस या साबुन की गंदगी क्लीन हो जाएगी और चोक्ड नली खुल जाएगी।
बेकिंग सोडा और विनेगर का करें इस्तेमाल
चोक्ड नली को क्लीन करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर बाल फंसने की वजह से नली जाम है, तब भी बेकिंग सोडा और विनेगर का उपाय कारगर है। इसके लिए सबसे पहले जाम नली में थोड़ा सा डिश वॉश लिक्विड डालकर फ्लश करें। इसके बाद लगभग एक कप सिरका नली में डालें। 1 मिनट के बाद एक कप बेकिंग सोडा इसमें डालें। 10 से 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद नली में गर्म पानी डालें। ऐसा करने से ड्रेनिंग की सारी प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी।
हैंगर से साफ करें बाल
बाथरूम की नली सबसे ज्यादा बाल फंसने की वजह से जाम होती है। बाल जल्दी गलता भी नहीं है जिस वजह से इसे आसानी से क्लीन भी नहीं किया जा सकता। ऐसे में नली में फंसे बाल को निकालने के लिए आप हैंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले हैंगर को हुक के शेप में मोड़ लें। इसके बाद इससे नली में फंसे बालों को निकालें। नली साफ करते हुए आपके हाथ ना गंदे हों , इसके लिए हाथों पर आप रबड़ के ग्लव्स पहन सकते हैं।
नली जाम ना हो इसके लिए बरते ये सावधानियां
नली को जाम होने से बचाने के लिए आप कुछ सावधानियां बरत सकते हैं। डेली रूटीन में कुछ बातों का ध्यान रखकर इसे जाम होने से बचाया जा सकता है। जब भी आप बाल धोएं तो इस बात का ख्याल रखें कि आपके बाल टूटकर नली में ना जाएं। इन्हें एक जगह पर इकट्ठा कर के डस्टबिन में डाल दें। किसी भी प्रकार के सॉलिड मैटेरियल को नली में ना बहने दें। समय-समय पर नली साफ करते रहें। अगर पॉसिबल हो तो घर की सभी नलियों में डबल प्रोटेक्शन ड्रेन लगवाएं।

Comments are closed.