Priest Of Ujjain Said – Like Vrindavan, There Should Be Dress Code For Darshan Of God In The Temples Of Ujjain – Madhya Pradesh News

01 महर्षि सांदीपनि वंशज पंडित रूपम व्यास पुजारी सांदीपनि आश्रम02 पंडित महेश शर्मा पुजारी महाका
विस्तार
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर मंदिर में लगाए गए पोस्टरों का उज्जैन में भी समर्थन किया गया है। पुजारियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए यह मांग की है कि उज्जैन के धार्मिक स्थलों में भी इसी नियम का पालन करवाया जाना चाहिए क्योंकि मंदिरों में भगवान के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु कटी फटी जींस, हाफ पैंट, बरमुंडा, स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर भगवान के दर्शन करने चले आते हैं।

Comments are closed.