Priests To Be Trained In Marriage Rituals Starting From Jageshwar Dham Wedding Destination Triyuginarayan – Amar Ujala Hindi News Live
राज्य की दूसरी राजभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार के साथ संस्कृत शिक्षा विभाग अब उन धार्मिक स्थलों पर पुरोहितों को विवाह संस्कार का प्रशिक्षण दे रहा है जो वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में खासे लोकप्रिय हो गए हैं। इसकी शुरुआत जागेश्वर धाम से कर दी गई है।
