Prisoner Who Came Out Of Jail On Parole Created A False Story Of His Own Death And Fooled The Police For Many – Amar Ujala Hindi News Live

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने की पत्रकार वार्ता।
– फोटो : संवाद
विस्तार
चंड़ीगढ़ से 5 जनवरी को गिरफ्तार उद्घोषित अपराधी मनदीप सिंह के मामले की जांच में बड़े खुलासे हुए हैं। जांच में यह भी पाया गया कि पैरोल पर बाहर आए कैदी ने मौत की झूठी कहानी रची थी। आरोपी वर्तमान में जहां रह रहा था, वहां भी खुद को कथित तौर पर बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रौब दिखाता था। उद्घोषित अपराधी ने साल 2011 में हमीरपुर में सुभाष नाम के ठेकेदार की डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। अपराधी ने पैरोल के दौरान वर्ष 2017 में औट थाना के तहत ब्यास किनारे अपनी बाइक, सुसाइड नोट और कुछ सामान छोड़कर आत्महत्या का षड्यंत्र रचा था।

Comments are closed.