
निजी बस दुर्घटनाग्रस्त।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जिला कांगड़ा के जवाली में राजा का तालाब-जवाली मार्ग पर सोमवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। निजी बस संसारपुर टैरेस से जवाली की तरफ आ रही थी कि समलाना में बीयर फैक्ट्री के पास अनियंत्रित होकर नाले में उतर गई। इस दुर्घटना में चालक सहित 11 सवारियों को चोटें आई हैं। इसमें एक गंभीर घायल को जवाली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार निजी बस संसारपुर टैरेस से जवाली की ओर जा रही थी कि समलाना के समीप बस अनियंत्रित हो गई और नाले में उतर गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और चालक सहित सवारियों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल जवाली उपचार के लिए पहुंचाया गया, जिनका उपचार चल रहा है। बस में जवाली और आसपास के क्षेत्रों के लोग ही सवार थे। वहीं, इस दुर्घटना में घायल राकेश कुमार निवासी जवाली को टांडा अस्पताल रेफर किया गया है। बस परिचालक के अनुसार बस का स्टीयरिंग लॉक हो जाने के कारण यह घटना घटित हुई।
डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने कहा कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घायलों का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के बयान लिए गए हैं।
दुर्घटना में घायलों की सूची
बस दुर्घटना में कृष्णा देवी (50), राकेश कुमार (45), रीना शर्मा (45), उर्मिला देवी (73), बलवीर कौर (43), सुनीता (40), कृष्णा देवी (74), शिवानी, शारदा, नवजोत (21) और भारती (27) घायल हुए हैं।

Comments are closed.