Private Bus Going To Pune In Maharashtra Overturned In Mailani More Than 30 Nepali Passengers Injured – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे में बच्चे भी हुए घायल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पलिया से महाराष्ट्र के पुणे जा रही निजी बस लखीमपुर खीरी के मैलानी कस्बे के तिराहे पर पिकअप वाहन से टकराकर पलट गई। बस में सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए। निजी बस में नेपाल के रहने वाले 80 से अधिक यात्री सवार थे। तीन घायलों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। अन्य को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments are closed.