Priyanka Kadam Said On Allegation Of Fake Certificate Of Disabled Quota-i Will Go To Supreme Court For Justice – Madhya Pradesh News – Mppsc:दिव्यांग कोटे के नकली सर्टिफिकेट के आरोप पर बोली प्रियंका कदम
मेरे दिव्यांग सर्टिफिकेट को कुछ लोग नकली बता रहे हैं। यह आरोप पूरी तरह झूठ और बेबुनियाद हैं। मैंने पूरी ईमानदारी से मेहनत कर इस मुकाम को पाया है। अगर इसको लेकर मुझे कोई नोटिस जारी किया जाता है तो मैं अपना जवाब जरूर दूंगी, क्योंकि मेरे पास सभी सर्टिफिकेट हैं। साथ ही मेरे पास मेरा पेपर वर्क, प्रिपरेशन, एमआरआई रिपोर्ट, डॉक्टर से कंसल्ट की रिपोर्ट के साथ ही ऐसे सभी प्रमाण हैं, जिससे साबित होगा कि किस अस्पताल में मेरा डायग्नोज हुआ और कहां मेरी सर्जरी की गई। आगे जाकर मुझ पर कोई भी कार्यवाही होती है तो मैं न्याय के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी और अपना पक्ष रखने का प्रयास करूंगी।

Comments are closed.