Project Director Summoned In High Court Over Delay In Construction Of Shimla-parwanoo Four-lane – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिमला-परवाणू फोरलेन निर्माण कार्य में हो रही देरी पर प्रोजेक्ट निदेशक को व्यक्तिगत तौर पर तलब किया है। अदालत ने कहा है कि इस सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने कहा कि फोरलेन निर्माण में देरी क्यों हो रही हैं, इसके कारण और क्या खामियां हैं, ये भी प्रोजेक्ट निदेशक अदालत में बताएं। बार-बार अदालत के समय सीमा बढ़ाने के बाद भी इस सड़क पर निर्माण का काम चल रहा है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस मामले की अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी।

Comments are closed.