Prostitution Was Going On In An Illegal Spa Center In Bareilly Report On Operator And Woman – Amar Ujala Hindi News Live

देह व्यापार में पकड़े गए युवक और महिलाएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के प्रेमनगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे बुद्धा स्पा सेंटर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां युवतियों को नौकरी के नाम पर देह व्यापार के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है। विरोध करने वाली महिलाओं को संचालक एक अन्य महिला के साथ कमरे में बंद करा देता था।

Comments are closed.