
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर फगवाड़ा निवासियों में भारी आक्रोश है जो कि कम होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले तीन दिन से चल रहा प्रदर्शन फगवाड़ा में आज शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूरे शहर में स्कूटर मोटरसाइकिल रैली निकाल कर पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए फगवाड़ा के बाजार बंद करवाए। फगवाड़ा के समूह हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को ही ऐलान कर दिया था कि पहलगाम आतंकी हमले के रोष स्वरूप शनिवार को फगवाड़ा के बाजार बंद रखे जाएंगे। इसका असर सुबह से ही दिखाई दिया जब शहर के मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहे। इस बीच इक्का दुक्का दुकानें व शराब के ठेके खुले हुए थे जिन्हें प्रदर्शनकारियों ने बंद करवा दिया। इस दौरान हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आज भी आतंकवाद व पाकिस्तान का बैनर फूंक कर भारी रोष प्रदर्शन किया गया।

Comments are closed.