Punjab:अकाली नेता तेजबीर सिंह हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, सीआईए टीम ने की कार्रवाई – Punjab: Akali Leader Tejbir Singh Arrested For Heroin Smuggling

सांकेतिक फोटो
– फोटो : Social Media
विस्तार
शिरोमणि अकाली दल (बादल) के छात्र संगठन स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (सोई) के जिलाध्यक्ष तेजबीर सिंह कोटली को अमृतसर कमिश्नरेट की सीआईए टीम ने हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे रविवार शाम ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। काउंटर इंटेलिजेंस के प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि 21 जुलाई को गुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति को हाउसिंग बोर्ड कालोनी से गिरफ्तार किया गया ।
उसके पास से 110 ग्राम हेरोईन, कार और तीन लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई थी। गुरजीत सिंह के खिलाफ पहले भी कई मामले चल रहे हैं। पूछताछ के दौरान गुरजीत ने बताया कि सोई नेता तेजबीर सिंह कोटली उनका मुखिया है। इसके बाद रविवार सुबह सीआइए की टीम ने सोई जिलाध्यक्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके पास से नशे की कोई खेप बरामद नहीं हुई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपी के कई बड़े हेरोइन तस्करों से संबंध हैं। इसकी जांच की जा रही है।
गैंगवार में तेजबीर हुआ था जख्मी
कमिश्नरेट पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार अगस्त 2021 की सायं मजीठा रोड स्थित एक अस्पताल में गैंगवार के दौरान गैंगस्टर राणा कंदोवालिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में तेजबीर सिंह को भी गोली लगी थी। उक्त घटना को जेल में बैठे कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने अपने गुर्गों जरिए अंजाम दिया था।
मजीठिया और सुखबीर का करीबी है कोटली
कोटली अकाली दल के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का काफी नजदीकी बताया जा रहा है। सुखबीर बादल के साथ भी उसकी निकटता बताई जा रही है। यहां तक के बिक्रम सिंह मजीठिया के कई छोड़े व बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में कोटली की विशेष भूमिका रही है लगभग हर कार्यक्रम में कोटली काफी सरगर्म रहता था। जिस की सोशल मीडिया भी दर्जनों तस्वींरे वायरल है।

Comments are closed.