Punjab:जालंधर में टोल प्लाजा के मैनेजर से 23 लाख की लूट, बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहा था – Loot With Toll Plaza Manager In Jalandhar, Police Started Investigation

जालंधर में लूट
– फोटो : Demo Pic
विस्तार
जालंधर में लाडोवाल टोल प्लाजा मैनेजर से 23 लाख रुपये की लूट हो गई है। जानकारी के अनुसार, लाडोवाल टोल प्लाजा का मैनेजर अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फिल्लौर बैंक में नकदी जमा करवाने आ रहा था। इसी बीच दो गाड़ियों में आए लुटेरों ने उसे घेर लिया। इनमें से एक गाड़ी मैनेजर की गाड़ी के आगे जबकि दूसरी उसके पीछे लग गई।
यह भी पढ़ें: Amritsar: निजी बैंक में कम ब्याज पर करवाई चढ़ावे की एफडी, SGPC कर्मी पर रिश्तेदार को लाभ दिलाने का आरोप
सूत्रों के अनुसार, मैनेजर के ड्राइवर ने गाड़ी को अंदर से लॉक कर लिया था लेकिन लुटेरों ने गाड़ी को तोड़कर उसके अंदर पड़े 23.30 लाख रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे सब डिवीजन में हाई अलर्ट कर दिया और गाड़ियों की तलाश शुरू कर दी।
लाडोवाल टोल प्लाजा लुधियाना कमिश्नरेट के अधीन है लेकिन बैंक खाता जालंधर में फिल्लौर में है। पुलिस अधिकारियों की तरफ से इलाका सील कर दिया गया है वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

Comments are closed.