Punjab:प्रदेश में मानव तस्करी की जांच के लिए Sit गठित, ऐसे मामलों की तुरंत दर्ज होगी Fir – Sit Formed To Investigate Human Trafficking In Punjab

पंजाब के सीएम भगवंत मान।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पंजाब सरकार ने नौकरी और अच्छे वेतन का लालच देकर महिलाओं को मध्य एशिया के देशों में अवैध तरीके ले जाने की घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने के साथ-साथ ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। आईपीएस अधिकारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी राज्य से मानव तस्करी के सभी मामलों की जांच करेगी।
ब्यूरो आफ इनवेस्टीगेशन (बीओआई) ने एसआईटी के गठन के साथ ही रणधीर कुमार को यह अधिकार दिया है कि वह संबंधित पुलिस थाना, जहां एफआईआर दर्ज की गई है, से जुड़े किसी भी अधिकारी को जांच में सहयोग के लिए एसआईटी में शामिल कर सकते हैं।
इसके साथ ही, लुधियाना रेंज के आईजी कौस्तुभ शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो ऐसे मामलों में बिना किसी रुकावट के पंजाब भर में एफआईआर दर्ज किए जाने के काम की निगरानी करेंगे।
बीओआई के निदेशक एलके यादव की ओर से जारी उपरोक्त आदेश में कहा गया है कि सामने आया है कि कई महिलाओं को अच्छा रोजगार और वेतन देने का लालच देकर भारत से मध्य पूर्व के देशों में अवैध तरीके और मानव तस्करी के जरिए ले जाया गया है। लेकिन वहां इन महिलाओं को कैदी बना कर रखा गया या जिंदा रहने और भुखमरी से संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।
ऐसी ही एक घटना को लेकर फिरोजपुर के घल खुर्द पुलिस थाने में गत 2 मई को एफआईआर दर्ज की गई है। बीओआई ने इस संबंध में जारी आदेश में पूरे राज्य में पुलिस को ऐसे मामलों की गंभीरता और गहराई को देखते हुए, बिना समय गंवाए एफआईआर दर्ज करने को कहा है।
पंजाब से महिलाओं को नौकरी और आकर्षक वेतन का लालच देकर मध्य एशिया के देशों में बेच दिए जाने के अनेक मामले सामने आते रहे हैं, जिनमें स्थानीय सांसदों और सियासी नेताओं के प्रयासों से कई महिलाओं को बचाकर भारत लाया गया है।
ताजा मामला फिरोजपुर के घल खुर्द पुलिस थाने में 2 मई को एक महिला की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि विदेश में नौकरी के लिए उसके एक रिश्तेदार ने हैदराबाद के एक ट्रैवल एजेंट अहमद अब्दुल्ला से संपर्क कराया, जिसने उसे 2 साल के वर्क वीजा पर ओमान भेजने की बात कही। ओमान में इस शिकायतकर्ता को घर में खाना बनाने का काम दिए जाने की बात कही गई। लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे धोखे से ट्रैवल वीजा पर ओमान भेजा, जहां उसे कैद कर लिया गया।
अबू धाबी और ओमान में फंसी महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर
अमृतसर। राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने मध्य एशिया के तीन देशों में फंसी महिलाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर सुरजीत सिंह अध्यक्ष डब्ल्यूपीओ अबू धाबी— +971 55 612 9811, कमलजीत सिंह मठारू, अध्यक्ष डब्ल्यूपीओ ओमान +968 94055561, रमनीत कौर भसीन, साहनी का संसद कार्यालय दिल्ली +91 9910061111 और गुरबीर सिंह डब्ल्यूपीओ चंडीगढ़ +91 9711000837 हैं। साहनी की ओर से कहा गया है कि इन नंबरों पर मुश्किल में फंसी महिलाएं और उनके परिजन सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.