Punjab:फगवाड़ा में टायर फटने से ड्राई फ्रूट से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत, क्लीनर गंभीर जख्मी – Truck Full Of Dry Fruits Overturned Due To Tire Burst In Phagwara, Driver Died

फगवाड़ा में टायर फटने से ड्राई फ्रूट से भरा ट्रक पलटा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पंजाब के फगवाड़ा में जालंधर-फगवाड़ा जीटी रोड पर गांव चहेडू के समीप टायर फटने से असंतुलित होकर ड्राई फ्रूट से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि क्लीनर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। क्लीनर को डायल 108 एंबुलेंस की मदद से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह निवासी संसरा कला अजनाला के रूप में हुई है। जबकि क्लीनर की पहचान सुखदेव सिंह निवासी अटारी के तौर पर हुई है।
सिविल अस्पताल फगवाड़ा में उपचाराधीन जख्मी सुखदेव सिंह ने बताया कि वह अमृतसर से दिल्ली ड्राई फ्रूट लेकर जा रहे थे कि चहेडू पुल के ऊपर ट्रक का टायर फटने से ट्रक रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे पानी में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक गुरविंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
राहगीरों के सहयोग से पानी में गिरे ट्रक से उसे बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस के सहयोग से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही चहेडू चौकी इंचार्ज दर्शन सिंह भट्टी पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा के शवगृह में रखवाया। पुलिस जख्मी के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई कर रही है।
चहेड़ू चौकी इंचार्ज दर्शन सिंह भट्टी ने बताया कि वह गश्त कर रहे थे कि किसी ने उन्हें चहेडू पुल से एक ट्रक के नीचे गिरे होने की सूचना मिली। उस समय रात के 11 बजे रहे थे। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी।

Comments are closed.