Punjab:बटाला फायरिंग का मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, विदेश से संचालित हो रहा था पूरा मॉड्यूल – Punjab Police Solved Firing Incident In Batala Arrest Main Accused From Alipurduar Of West Bengal

पकड़ा गया आरोपी
– फोटो : ANI
विस्तार
बटाला गोलीकांड केस को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। मुख्य आरोपी को पश्चिमी बंगाल के अलीपुरदुआर जिले में भारत-भूटान बॉर्डर से दबोचा गया है। इस ऑपरेशन को पंजाब पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने केंद्रीय एजेंसी और पश्चिमी बंगाल पुलिस के साथ अंजाम दिया।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि यह मॉड्यूल विदेश से ऑपरेट हो रहा था। साथ ही आरोपी के हैंडलर पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे। जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी काबू कर लिया जाएगा। पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं। काबू किया गया 21 वर्षीय आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है। वह हत्या के केस में जमानत पर चल रहा था।
24 जून 2023 को बटाला की लक्कड़ मंडी में राजीव महाजन, उसके भाई अनिल गुप्ता और उसके पुत्र मानव गुप्ता को दो हमलावरों ने उनकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में दाखिल होकर गोलियां चलाकर जख्मी कर दिया था। इसके बाद पुलिस को आरोपी के पश्चिमी बंगाल में छिपे होने के बारे में सूचना मिली थी। फिर बटाला पुलिस ने तुरंत पश्चिमी बंगाल के लिए एक टीम रवाना की। साथ ही वहां की पुलिस से जानकारी शेयर की। इसके बाद ज्वाइंट ऑपरेशन में उन्हें काबू किया गया।
उन्होंने पश्चिमी बंगाल के डीजीपी का हर तरह के सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया। एसएसपी बटाला अश्वनी गोटिआल ने बताया कि पुलिस अलग-अलग लीड्स पर काम कर रही है और इस मामले में बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए यत्न जारी हैं। आरोपी पर बटाला थाने में केस दर्ज किया गया।
DGP Punjab Police tweets, “Punjab Police, in a joint operation with West Bengal Police and Central agencies, has solved the firing incident in Batala after arresting the main accused from Alipurduar district, West Bengal. The entire module which was being handled from abroad has… pic.twitter.com/tUY9FcBZW4
— ANI (@ANI) July 7, 2023
डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया कि यह पूरा मॉड्यूल विदेश से संचालित किया जा रहा था। मनी ट्रेल की वित्तीय जांच चल रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोशिश कर रही है।

Comments are closed.