Punjab:लुधियाना में हवालात का ताला तोड़ दो स्नैचर भागे, थाना प्रभारी सस्पेंड, अमृतसर में भी ऐसा ही मामला – Two Snatchers Escaped After Breaking Lockup In Ludhiana

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : फाइल
विस्तार
पंजाब के लुधियाना में हवालात का ताला तोड़कर दो स्नैचर फरार हो गए। एक स्नैचर को पुलिस ने काबू कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि हवालात के अंदर आरोपी रॉड लेकर घुस गए और पुलिस को कुछ पता भी नहीं चल पाया। जब उच्चाधिकारियों को इस बात का पता चला तो पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में थाना डिविजन तीन के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कपूर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
वहीं, पुलिस ने थाने से फरार हुए दीपक कुमार और कमल कुमार के साथ नाइट मुंशी जशनदीप सिंह और संतरी रमेश प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी है। वहीं गिरफ्तार जसविंदर सिंह से अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं। थाना डिविजन तीन की पुलिस ने कमल कुमार, दीपक कुमार और जसविंदर सिंह को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया तो आरोपी कमल कुमार और दीपक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जबकि जसविंदर का दो दिन का रिमांड और बढ़ा दिया गया। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद थाना डिविजन तीन की पुलिस आरोपी कमल कुमार और दीपक को जेल ले गई। दोनों की मेडिकल रिपोर्ट लंबित थी तो जेल विभाग ने दोनों को नहीं लिया। इसके बाद डिविजन तीन पुलिस के मुलाजिम दोनों आरोपियों को थाने ले आए थे।

Comments are closed.