
फरीदकोट में कोटकपूरा क्षेत्र से विधायक व पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संधवां ने कहा कि कोई भी धर्म निर्दोष व्यक्ति की हत्या की अनुमति नहीं देता। उन्होंने याद दिलाया कि कुछ साल पहले सिख समाज को अनंतनाग के छत्तीसिंह पोरा में भी इसी तरह के नरसंहार का सामना करना पड़ा था। स्पीकर ने इस घटना को सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जरूरत है। यह आपसी भाईचारे को खत्म करने का प्रयास है।
उन्होंने देश के नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही कहा कि इस विकट समय में समझदारी से काम लेना चाहिए। स्पीकर ने सभी से एकजुट होकर देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान किया है।

Comments are closed.