Punjab Bandh Today: Farmers Will Give Way Only To Emergency Vehicles, Protest Will Continue Till 4 Pm – Amar Ujala Hindi News Live

पंजाब बंद के कारण यात्री परेशान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किसान यूनियनों की ओर से किए पंजाब बंद से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इस दौरान हाईवे बंद होने से से निकलने वालों के लिए परेशानी हो सकती है। चूंकि यह धरना सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा, इसलिए कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। इस बंद को लेकर किसान संगठनों ने आम जनता से अपील की है कि उनका सहयोग करें।

Comments are closed.