Punjab Cm Bhagwant Mann Said, No Dissatisfaction Among Aap Mlas, Meeting With Aap Chief Kejriwal – Amar Ujala Hindi News Live

जानकारी देते मुख्यमंत्री भगवंत मान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री बोले कि पंजाब के विधायकों में किसी भी तरह का संतोष नहीं है। खुन पसीने से यह पार्टी बनाई है, जिसे छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है। पंजाब का सीएम बदलने के कांग्रेस नेता बाजवा के बयान पर बोले कि इनको सब माफ है, बोलने दो।

Comments are closed.