Punjab: Due To Rivalry, Cousin Was Attacked With A Sharp Weapon And Killed – Amar Ujala Hindi News Live

Crime Demo
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में लुधियाना में शिमलापुरी के सूरज नगर इलाके में रविवार की सुबह भाई दूज के दिन चचेरे भाई ने रंजिश के चलते भाई पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने बीच बचाव करने आए अपने दूसरे चचेरे भाई और साथियों को भी हथियार मार कर घायल कर दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना शिमलापुरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया था।
मृतक की पहचान सूरज नगर की टेडी रोड पर रहने वाले निर्मल सिंह के रूप में हुई है, जबकि विजय, विश्वजीत, मंजीत सिंह बाबा और बलराज सिंह का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में जतिंदर सिंह ज्योति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया है।
एसएचओ इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह और जतिंदर सिंह ज्योति चचेरे भाई है। उनका पिछले साल भी मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था और निर्मल सिंह ने ज्योति पर मामला दर्ज करवा दिया था। इसके बाद रंजिश कम होने की बजाए और भी बढ़ गई। रविवार की सुबह छुट्टी थी और निर्मल सिंह अपना बाइक निकाल कर बाहर पार्क कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला चचेरा भाई ज्योति भी वहां आ गया और पार्किंग को लेकर दोनों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि ज्योति हाथापाई करने लगा।
इसी दौरान आरोपी ज्योति ने निर्मल पर तेजधार हथियार से वार करने शुरु कर दिए। निर्मल के चीखने की आवाज सुन उसका भाई मंजीत और उसके साथी विजय विश्वजीत और बलराज सिंह आए तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। इस दौरान वह चारों भी बुरी तरह से घायल हो गए और आरोपी वहां से फरार हो गया। किसी तरह से इलाके के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां निर्मल सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments are closed.